मुखिया की जबाबदेही निभाने गुना-शिवपुरी पहुॅचे सिंधिया सेवा कल्याण मेरा अन्तिम लक्ष्य रहा है और रहेगा
विकास गाथा के जिक्र से दूर रहे सिंधिया वीरेन्द्र शर्मा विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. एक जबाबदेह मुखिया की जबाबदेही निभाने गुना शिवपुरी पहुॅचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी सर्किट हाउस पर खबर नबीसो के बीच कहा कि वह अपनी जबाबदेही निभाने आये है वह सांसद मंत्री रहै या न रहै मगर मगर उनकी जबाबदेही इस क्षैत्र के विकास सेवा कल्याण कि है और वह इस जबाबदेही को जीवन पर्यन्त इसी निष्ठा के साथ निभाते रहेगे मगर एक लम्बे अन्तराल के बाद शिवपुरी पहुॅचे के सबाल पर अनौपचारिक तौर पर कहा कि कोविड के बीच अपने लोगो का ख्याल उनके स्वस्थ जीवन की जबाबदेही भी मुखिया की ही होती है फिर कोई भी व्यक्ति अपनी आत्मा से अलग कैसै हो सकता है शिवपुरी गुना तो मेरे दिल मे बसता है मगर इस बीच मे जो भी सेवाकल्याण के मार्ग पर कर सकता था मेने किया और जीवन पर्यन्त करता रहुॅगा । पत्रकारो से चर्चा के पूर्व जहाॅ उन्होने मण्डल अध्यक्षो की बैठक की तत्पश्चात लोगो की समस्या सुन उनका निदान भी मौजूद मंत्रियो के माध्यम से कराया इस मौके पर सिंधिया के साथ उर्जा मंत्री ...