समृद्ध जीवन के सपने को साकार करने आगे आये युवा हर वर्ग की समृद्धि वीर सेना का लक्ष्य-संजीब जी
नीरज जाटव म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा आत्मनिर्भर जीवन निर्माण मे सत्ता को अहम सीढ़ी मानने बाले वीर सेना संयोजक आचार्य संजीव जी का मानना है कि जब तक युवा सत्ता का भाग नही बनेगे तब तक जीवन मे समृद्धि का सपना अधूरा ही रहने बाला है इसलिये सत्ता मे भागीदारी की शुरूआत स्थानीय सरकारो मे युवाओ के बर्चस्व से ही होगी म.प्र. के आशन्न स्थानीय सरकारो के चुनावो मे युवाओ की सक्रीयता सहभागिता तय करेगी की समृद्ध आत्मनिर्भर जीवन का सपना कितना सार्थक रहने बाला है वीर सेना ने तय किया है कि वह स्थानीय निकाय संरपच के चुनावो मे अच्छे और सच्चे सेवाभावी युवाओ को अपना नैतिक समर्थन दे उन्हे स्थानीय सरकारो मे उनके दायित्व व कर्तव्य बोध के साथ चुनावी रणनीत के बारे मे भी सिखायेगी जिससे वह अपने मानव कर्तव्यो का पालन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साब कर सके युवा जोड़ो अभियान मे जुटे संजीव जी ने कहा कि अगर युवाओ को अपने सपने साकार करना और सत्ताओ मे सहभागिता सुनिश्चित करनी है तो उन्हे एक होना ही होगा क्योकि संख्याबल ही लोकतंत्र मे सबसे बड़ी ताकत और सत्ता सहभागिता का माध्यम होती है ।